पुलिस ने 10 लाख की अफीम के साथ तीन युवकों को किया गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

Spread the love

राज्य में लगातार नशे का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है। जिसके चलते पुलिस भी अलर्ट मोड पर है बावजूद इसके भी नशे के कारोबारी निडर होकर धड़ल्ले से नशे की कालाबाजारी कर रहें है। इसी क्रम में खटीमा क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। उत्तर प्रदेश से अफीम लेकर बाइक से नेपाल जा रहे तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान पुलिस ने युवकों के कब्जे से 1 किलो 876 ग्राम अफीम बरामद की है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 लाख बताई जा रही है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के ऑपरेशन क्रैक डाउन और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में पुलिस द्वारा लोहियाहेड रोड पर चेकिंग चलाया जा रहा था तभी इस दौरान बाइक से खटीमा की तरफ से आ रहे तीन युवक पुलिस को देख घबरा गए और भागने का कोशिश करने लगे लेकिन वह भागने में असफल हो गए और पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने तलाशी के दौरान सकुटिया, याकूब गंज, बहेड़ी जिला बरेली निवासी विकास कुमार से 412 ग्राम, प्रमोद कुमार से 418 ग्राम और शिवचरण से एक किलो 46 ग्राम अफीम बरामद की। पुलिस ने आरोपियों को दबोच बाइक को कब्जे में ले लिया। जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को सामान सहित न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

थानाध्यक्ष फर्त्याल ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के बदायूं से अफीम लाए थे जिससे वह लेकर नेपाल जा रहे थे।


Spread the love