उत्तराखंड में सोमवार को कामकाज ठप रहा। सचिवालय से लेकर कई मुख्यालयों में ई ऑफिस पोर्टल नहीं खुलने से कोई काम नहीं हो सका। बड़ी बात ये है कि कई घंटों तक पूरे सचिवालय में यही स्थिति बनी रही, जिसके कारण अधिकारी परिचय पोर्टल नहीं खोल सके।
उत्तराखंड में कामकाज के लिहाज से सोमवार का दिन काफी परेशानी भरा रहा। सचिवालय में सुबह अधिकारी ई ऑफिस पोर्टल को लेकर काफी परेशान दिखे। खास बात यह है कि ई ऑफिस पोर्टल न खुलने के कारण कोई भी आधिकारिक कार्य नहीं हो पाया। इस तरह सचिवालय में केवल ऑफलाइन कामों को ही किया जा सका। जबकि सोमवार का दिन अधिकारियों के लिए काफी व्यस्त भरा होता है। आम लोगों से मिलने के साथ ही अधिकारी तमाम ऑनलाइन कार्यों को भी हफ्ते के पहले दिन निपटाते हैं। ऑनलाइन काम नहीं होने के कारण सचिवालय में ऑफलाइन फाइल चलाई गई। जरूरी कामों को भी ऑफलाइन ही निपटाने के प्रयास किए गए। इस तरह सोमवार को अधिकारियों ने ऑफलाइन के विकल्प पर काम किया।