रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर जिले में अपराधियों के हौसले लगातार बुलन्द होते जा रहे है। जपनद में कई घटनाएं हुई हैं, लेकिन अभी भी कई मामले ऐसे हैं जिनका अभी तक खुलासा नही हुआ है। ताजा मामला किच्छा कोतवाली क्षेत्र में बस स्टेण्ड के सामने आया है, यहां चोरों ने मिठाई की दुकान को निशाना बनाया। जिससे पुलिस की रात्रि गस्त पर भी सवाल खड़े हो रहे है। पूरी वारदात स्वीट हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसमे एक युवक अपने साथी बालक के साथ चोरी करता नजर आ रहा है। शुक्रवार देर रात्रि लगभग 3 बजे किच्छा के सबसे व्यस्तम डीडी चौक पर मिठाई की दुकान में घुसे युवक व एक नाबालिग बालक ने किच्छा पुलिस की रात्रि गश्त को धत्ता बताते हुए सुपर स्वीट्स हाउस में गल्ले में रखी लाखों रूपयों की नगदी पर हाथ साफ कर लिया। चोरी की पूरी वारदात स्वीट हाऊस में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। पीड़ित द्वारा इस मामले में किच्छा कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंप दी गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए सीसीटीवी वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की है।