Thursday, March 28, 2024
No menu items!
Homeउत्तराखंडयहां बरात की बस गिरी गहरी खाई में, 3 की दर्दनाक मौत,...

यहां बरात की बस गिरी गहरी खाई में, 3 की दर्दनाक मौत, 17 घायल

उत्तराखंड के अल्मोड़ा ज़िलें से दुःखद खबर सामने आ रहीं है यहां उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से पौड़ी गढ़वाल के अदालीखाल आई एक बारात की बस वापसी के दौरान शुक्रवार को शंकरपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दूल्हे के भाई व बुआ समेत तीन की मौत हो गई है। जबकि चालक परिचालक समेत 17 लोग घायल हैं। घायलों को एंबुलेंस की मदद से राजकीय चिकित्सालय रामनगर भेजा गया है।

गुरुवार को यूपी के गाजियाबाद स्थित नंदगांव से एक बारात पौड़ी जिले के अदालीखाल आई हुई थी। गुरुवार को वैवाहिक कार्य सम्पन्न होने के बाद बाराती सुबह नाश्ता करने के बाद बारात की बस संख्या यूपी-14-जेटी-5234 में गाजियाबाद वापसी के लिए सवार हुए लेकिन जैसे ही यह बस अल्मोड़ा और पौड़ी जिले की सीमा से सटे शंकरपुर से करीब एक किमी दूर मरचूला से पहले धूमाकोट-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंची, वाहन चालक अशोक पुत्र जगन्ननाथ निवासी पांच नंबर भट्टा, गड़ीगांव गाजियाबाद वाहन से नियंत्रण खो बैठा और बस गहरी खाई में जा गिरी।

बारातियों की चीख-पुकार सुन आसपास के लोग मौके पर एकत्र हुए। इसके बाद दोनों जिलों के प्रशासन को हादसे की सूचना दी गई। सूचना के बाद सल्ट तहसील से राजस्व कर्मी और पुलिस सहायता केंद्र मरचूला से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया गया। पुलिस, राजस्व विभाग और स्थानीय लोगों की मदद से 20 घायल बारातियों को खाई से बाहर निकाला गया और एंबुलेंस की मदद से राजकीय चिकित्सालय रामनगर में भर्ती कराया गया। एसडीएम सल्ट गौरव पांडे ने बताया कि हादसे के दौरान गंभीर रूप से घायल दूल्हे की बुआ शारदा देवी पत्नी वासवानंद निवासी बी-337, लाजपतनगर, साहिबाबाद उपचार के लिए ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया।

जबकि दूल्हे के भाई राकेश शर्मा पुत्र किशोर शर्मा व सरिता पत्नी रमेश निवासी नलाईगांव की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। शेष सभी घायल बारातियों की हालत स्थिर बनी हुई है और चिकित्सक उनका उपचार कर रहे हैं। हादसे के बाद विवाह समारोह की सारी खुशियां काफूर हो गई हैं और परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें