उत्तराखण्डः पौड़ी में लगा बहुद्देशीय शिविर! जरूरतमंदों का किया स्वास्थ्य परीक्षण, बांटी दवाईयां

Spread the love

पौड़ी। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के संयुक्त तत्वावधान में आज जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन हुआ। मा. न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय नैनीताल एवं कार्यकारी अध्यक्ष मनोज तिवारी, उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में बहुउद्देशिय शिविर का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने यहाँ पर लगाये गए विभागीय स्टॉल का निरीक्षण कर विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी भी ली। सदस्य सचिव उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण प्रदीप कुमार मणी ने बताया कि आज बहुउद्देशीय शिविर की मदद से जरूरतमंद लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया है साथ ही उन्हें निशुल्क जांच दवाई व्हील चेयर मुहैया कराई गई है। वहीं हंस फाउंडेशन की ओर से जरूरमंदो को उपकरण उपलब्ध करवाए गए है जिससे उनकी मदद हो सके।


Spread the love