उत्तराखण्डः डोईवाला में खेत में मिला हाथी का शव! वन विभाग में मचा हड़कंप, खड़े हुए कई सवाल

Spread the love

डोईवाला। डोईवाला क्षेत्र अंतर्गत बड़कोट रेंज के माजरी ग्रांट रेशन माजरी क्षेत्र स्थित एक खेत में हाथी का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही आनन-फानन में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। फिलहाल हाथी के मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह हाथी लंबे समय से इस क्षेत्र में फसलों को नुकसान पहुंचा रहा था। अब इस हाथी की मौत से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। वन विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि हाथी के मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चल पाएगा। रेंज अधिकारी बड़कोट धीरज रावत ने बताया कि यह टस्कर नर हाथी है। इसकी उम्र लगभग 12 से 13 साल के करीब थी। उन्होंने बताया कि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा। पूर्व ग्राम प्रधान अनिल पाल का कहना है कि यह हाथी लंबे समय से इस क्षेत्र में घूम रहा था। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में हाथी और अन्य जानवर फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने सरकार और वन विभाग से फसलों को बचाने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है।


Spread the love