नैनीताल। नैनीताल के पॉलीटेक्निक, पिटरिया क्षेत्र में लंबे समय से आतंक का पर्याय बना गुलदार आखिरकार वन विभाग के पिंजड़े में कैद हो ही गया। गुलदार के पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। बता दें कि पॉलीटेक्निक और पिटरिया क्षेत्र में लंबे समय से गुलदार का आतंक बना हुआ है। गुलदार के डर से लोगों का बाहर निकलना दुभर हो गया था। दहशत में लोग शाम होते ही घरों में कैद हो जा रहे थे। गुलदार के आतंक से निजात दिलाने के लिए क्षेत्र के निवर्तमान सभासद भगवत रावत ने नैनीताल के प्रभागीय वनाधिकारी को अवगत कराते हुए गुलदार को पकड़ने की मांग की थी। जिसके बाद नैनीताल के रेंजर के नेतृत्व में वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त कर गुलदार की मौजूदगी को देखते हुए पिंजड़ा लगाया। देर रात गुलदार पिंजड़े में कैद हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।