सावन मास में कांवड़ यात्रा: पैदल नीलकंठ पहुंची पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे! तीन अस्थाई चौकी और सात खोया पाया केंद्र खोलने के दिए निर्देश

Spread the love

जुलाई महीने में शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर एसएसपी श्वेता चौबे ने नीलकंठ पैदल मार्ग पर पैदल चलकर मंदिर तक पहुंची और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उन्होंने नीलकंठ यात्रा के दौरान बिछड़ने वालों को मिलाने के लिए सात स्थानों पर खोया पाया केंद्र बनाने का निर्णय लिया है। जुलाई महीने के पहले सप्ताह में शुरू हो रही सावन मास की कांवड़ यात्रा को लेकर एसएसपी श्वेता चौबे ने अभी से व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का प्रयास शुरू कर दिया है। एसएसपी ने नीलकंठ पैदल मार्ग पर लक्ष्मण झूला से नीलकंठ तक पैदल चलकर उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान तीन अस्थाई चौकिया पैदल मार्ग पर खोलने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए। पैदल मार्ग को तीन सेक्टर में बांटने और पुण्डरासु में टीन शेड का निर्माण करने की व्यवस्था करने के लिए कहा। पैदल मार्ग पर उचित रोशनी के लिए स्ट्रीट लाइट लगाने और टूटी सड़क को दुरुस्त करने के लिए संबंधित विभाग से पत्राचार करने के निर्देश दिए। मोबाइल नेटवर्क की कमी को देखते हुए पुलिस का वायरलेस सेट लगाने और स्पेशल पेट्रोलिंग टीम पैदल मार्ग पर लगाने के लिए भी कहा। इसके अलावा बरसात के मौसम में आपदा को देखते हुए एसडीआरएफ की तैनाती करने के निर्देश भी दिए। एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि मेले में बिछड़ने वाले लोगों को मिलाने के लिए सात अलग-अलग स्थानों पर खोया पाया केंद्र बनाने का निर्णय भी लिया गया है। संदिग्ध पर अभी से नजर रखने के लिए पुलिस को निर्देशित कर दिया गया है।


Spread the love