नैनीताल: बीते साड़े 4 साल में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में किए गए विकास कार्यों को जनता तक लाने व सरकार की उपलब्धियां गिनाने के लिए 7 जनवरी को राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश की सभी विधान सभाओं में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जानकारी देते हुए नैनीताल के संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन ने बताया प्रदेश भर की विधानसभा में विधायक अपने क्षेत्र में रहकर अपनी द्वारा किए गए कार्य को जनता के बीच रखेंगे। हालांकि नैनीताल का कोई विधायक नहीं है जिस वजह से नैनीताल सांसद अजय भट्ट कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री के सलाहकार दिनेश आर्य समेत अन्य जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नैनीताल की जनता को संबोधित भी करेंगे। 7 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर संयुक्त मजिस्ट्रेट के द्वारा बुधवार को डीएसए खेल मैदान का निरीक्षण किया गया और विभागीय अधिकारियों को तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए इस दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट ने कहा कि कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह विकलांग पेंशन के लाभार्थी समेत विभिन्न लोग मौजूद रहेंगे। इस दौरान तहसीलदार नवजीस खालिक, सहायक अभियंता बीएस जनोटी, हिमांशु कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।