Thursday, December 7, 2023
No menu items!
Homeउत्तराखंडनैनीताल : राज्य आंदोलनकारी क्रांतिकारी मोर्चा की हुई बैठक

नैनीताल : राज्य आंदोलनकारी क्रांतिकारी मोर्चा की हुई बैठक

नैनीताल::- राज्य आंदोलनकारी क्रांतिकारी मोर्चा की एक बैठक का मंगलवार को न्याय पंचायत अध्यक्ष दीवान सिंह कनवाल की अध्यक्षता में नैनीताल क्लब में आयोजन किया गया । जिसका अनुमोदन संगठन के जिला अध्यक्ष गणेश सिंह द्वारा किया गया।
बैठक में कई बिंदुओं को लेकर विचार विमर्श किया गया । जिसमें 10प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण तुरंत लागू करने , राज्य निर्माणकारियों को सेनानी घोषित करने। मृतक आश्रित चिन्हित राज्य आंदोलनकारियो की विधवाओं को पेंशन परिचय पत्र की सुविधा देना, इसके साथ ही राज्य में सख्त भू कानून बनाना, राज्य से पलायन को रोकना इसके साथ ही गैरसैण को स्थाई राजधानी घोषित करने। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन योजना में 75 प्रतिशत सब्सिडी देने को लेकर चर्चा की गई । इसके साथ ही राज्य आंदोलनकारियो को ₹15000 की मासिक पेंशन देने की भी मांग की गई। इसके साथ ही राज्य आंदोलनकारियो ने एकजुट होकर कहा की अपनी सभी मांगों के लिए वह डटे रहेंगे।
वहीं बैठक के बाद राज्य आंदोलनकारियो ने अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान मनोज जोशी, रमेश पांडे, मंटू जोशी ,मोहन पाठक, रईस अहमद, दीवान सिंह कनवाल, कंचन चंदोला, गणेश सिंह बिष्ट, गिरीश चंद्र जोशी, अंबादत्त बवाड़ी, सुरेश डालाकोटी, कुंदन सिंह नेगी, मनमोहन कनवाल, शाकिर अली , मुकुल कांडपाल, दलीप सिंह रावत, प्रदीप सिंह, आनंद सिंह, विनोद घड़ियाल, गिरीश जोशी , चंद्रशेखर जोशी, भगवान चंद्र पाठक, नवीन नैथानी, लक्ष्मी नारायण लोहनी, हेम चन्द्र पाठक, विवेक वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार नवीन चंद्र जोशी, मुनीर आलम, मनोज जोशी, वीरेंद्र चंद्र जोशी, हरीश बिष्ट व सैयद नदीम समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें