न्यू ईयर का जश्न मनाने अल्मोड़ा गए नैनीताल निवासी युवक ने किया विषपान किया सेवन, मौत

Spread the love

अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा में 31 दिसंबर की रात नैनीताल के निकटवर्ती क्षेत्र निवासी 29 वर्षीय युवक ने एक होटल में विषपान का सेवन कर लिया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अनान फानन में युवक को सीएचसी लमगड़ा भर्ती करवाया लेकिन युवक को बचाया नही जा सका।

जानकारी के अनुसार नैनीताल के समीप क्षेत्र बल्दियाखान देवीधुरा निवासी 29 वर्षीय युवक कंचन आर्या अपनी 24 वर्षीय गर्लफ्रैंड निवासी डीडीहाट पिथौरागढ़ के साथ हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र में लिव इन रिलेशनशिप में रहता था, जो नए साल को जश्न मनाने अपनी गर्लफ्रैंड साथ 31 दिसंबर की शाम 7 बजे अल्मोड़ा जिले के एक होटल में रुका था। रात के लगभग 11 बजे होटल कर्मचारियों को सूचना मिली कि कंचन ने विषपान का सेवन कर लिया है। आनन फानन में होटल कर्मचारियों ने लमगड़ा पुलिस को फ़ोन किया, जिसके बाद लमगड़ा एसओ जसविंदर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बिना देरी किये हुए एम्बुलेंस से कंचन को सीएचसी पहुंचाया ,सीएचसी के चिकित्सकों द्वारा कंचन को बचाने का हर संभव प्रयास किया गया, लेकिन जहर शरीर में फैल चुका था जिस कारण रात 1: 30 बजे कंचन का देहांत हो गया ।
फिलहाल पुलिस ने पंचनामा और पोस्टमॉर्टम कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया है ।
एसओ जसविंदर के अनुसार जहर खाने की वजह अभी तक सामने नही आ पाई है और न ही कंचन और उसकी महिला मित्र के परिजनों की तरफ से कोई तहरीर आयी है ।
सूत्रों के अनुसार चूंकि कंचन अपने से ऊंची जाति की महिला मित्र के साथ लिव इन में रह रहा था,इसलिए परिजन शादी के विरोध में थे, जिस कारण कंचन ने यह आत्मघाती कदम उठाया। इसके अलावा क्षेत्र में तमाम और तरह की भी अफवाहें फैली है।


Spread the love