Friday, March 29, 2024
No menu items!
Homeउत्तराखंडकल से लगाई जाएगी किशोरों को कोरोनारोधी वैक्सीन

कल से लगाई जाएगी किशोरों को कोरोनारोधी वैक्सीन

ओमीक्रान वैरियंट के बढ़ते खतरे को देखते हुए अब बच्‍चों को भी वैक्‍सीन लगाने की कवायद शुरू हो चुकी है। जो कि तीन जनवरी से लगाई जाएगी। लेकिन पोर्टल पर दिक्कत की वजह से कोरोनारोधी वैक्सीन को लेकर पंजीकरण शुरू नहीं हो सका है। जबकि तीन जनवरी से 15 से 18 वर्ष के किशोरों को वैक्सीन लगाई जानी है।

बता दें कि जिले में 15 से 18 वर्ष के लगभग 60 हजार किशोर हैं। स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण की तैयारियों में जुटा है। इसके लिए टीमें तैयार की जा रही हैं। शनिवार से टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर पंजीकरण किया जाना था, लेकिन जिले में पंजीकरण नहीं हो सका। बताया गया कि पोर्टल पर दिक्कत आई थी। जिस वजह से पंजीकरण नहीं हो पाया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें