उत्तराखण्डः निकाय चुनाव को लेकर तेज हुई हलचल! कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने कही बड़ी बात

Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके है, लेकिन निकाय चुनाव अभी बाकी है। शासन ने प्रदेश भर की निकायों में प्रशासक नियुक्त कर दिए थे। अब इसको लेकर नैनीताल निवासी राजीव लोचन साह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर राज्य में निकायों में प्रशासक नियुक्त करने को चुनौती देते हुए शीघ्र निकाय चुनाव कराए जाने की मांग की थी। बीते रोज इस याचिका पर सुनिवाई करते हुए नैनीताल हाईकोर्ट में नगर निकायों के चुनाव कराने के मामले में दायर जनहित याचिका पर सरकार की ओर से महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर ने कहा कि नगर निकायों में प्रशासकों का कार्यकाल नहीं बढ़ाया जाएगा। चुनाव समय के भीतर हो जाएंगे। पूर्व में निर्धारित समयावधि छह माह के भीतर नगर निकाय की चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। महाधिवक्ता की ओर से दिए गए इस वक्तव्य के बाद मुख्य न्यायाधीश रितू बाहरी एवं न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने जनहित याचिकाओं को निस्तारित कर दिया है। वहीं कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल का कहना है कि सरकार की मनसा तो चुनाव कराने की है और उसकी जो प्रक्रियाएं हैं वह हम लोग शुरू कर रहे हैं।


Spread the love