उत्तराखंड– सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए राहत की खबर, छुट्टी में जानें से पहले किसी भी नजदीकी थाने में जमा करवा सकेंगे शस्त्र, डीजीपी ने बदले नियम

Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस जवानों को डीजीपी अशोक कुमार ने एक और बड़ी राहत दी हैं। डीजीपी अशोक कुमार के नए आदेश के मुताबिक, किसी की सुरक्षा में नियुक्त शैडो/गनर को अब छुट्टी पर जाने से पहले अपने शस्त्र को संबंधित पोस्टिंग वाले जिले में जमा कराने नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि अब गनर ड्यूटी का जवान किसी भी जिले के नजदीकी थाने या पुलिस लाइन में शस्त्र जमा कर छुट्टी पर जा सकेंगे। पुलिस महानिदेशक सुरक्षा में तैनात गनरो की सहूलियत को देखते हुए यह फैसला लिया हैं।
हालांकि इससे पहले नियम यह थे की गनर को अपने संबंधित पोस्टिंग वाले जिले में ही जाकर अपना शस्त्र जमा कराना होता था, जिसके बाद ही उसे छुट्टी मिलती थी, लेकिन अब डीजीपी ने इस नियम में बदलाव करके गनरो को बड़ी राहत पहुंचाई हैं।
इसके साथ ही डीजीपी ने उत्तराखंड के पुलिसकर्मियों को व्हाट्सएप पर छुट्टी देने की व्यवस्था लागू करके राहत दी थी तो वहीं अब सुरक्षा में तैनात गनर जवानों के सर्विस आर्म्स जमा करने के लिए बनाए गए नियमों में बदलाव करके पुलिस कर्मियों को बड़ी राहत दी है।


Spread the love