Saturday, September 23, 2023
No menu items!
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड: शासन ने अपर महाधिवक्ता समेत कई पदों पर समाप्त किया अनुबंध

उत्तराखंड: शासन ने अपर महाधिवक्ता समेत कई पदों पर समाप्त किया अनुबंध

उत्तराखंड के उच्च न्यायालय नैनीताल में अब तक उत्तराखंड सरकार की तरफ से पैरवी करने वाले कई विधि अधिकारियों के अनुबंध समाप्त कर दिए गए हैं। खास बात यह है कि इसमें अपर महाधिवक्ता और उप महाधिवक्ता समेत अपर मुख्य स्थाई अधिवक्ता का नाम भी शामिल है। अपर सचिव सुधीर कुमार सिंह ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिया है। इन विधि अधिकारियों को प्रदेश सरकार से जुड़े विभिन्न मामलों के लिए हाईकोर्ट नैनीताल में बहस के लिए तैनात किया गया था। हालांकि इस आदेश में अनुबंध समाप्त करने की वजह को नहीं बताया गया है। उत्तराखंड के महाधिवक्ता को लिखे गए इस पत्र में बताया गया है कि एडिशनल एडवोकेट जनरल, डिप्टी एडवोकेट जनरल, एडिशनल चीफ स्टैंडिंग काउंसिल, स्टैंडिंग काउंसिल, असिस्टेंट गवर्नमेंट एडवोकेट और ब्रीफ होल्डर के पदों पर तैनात विधि अधिकारियों की सेवाएं खत्म की गई हैं। इन सभी विधि अधिकारियों की तैनाती के दौरान शासन की तरफ से इन सभी का अनुबंध इस शब्द के साथ किया गया था कि राज्य सरकार अपने इच्छा से कभी भी बिना सूचना के उनकी सेवाएं समाप्त कर सकती है। वैसे इससे पहले भी कई विधि अधिकारियों पर इसी तरह सरकार ने निर्णय लिया है और उनकी सेवाएं खत्म की है। इसी कड़ी में अब महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल रहे और उत्तराखंड सरकार के विभिन्न कानूनी मामलों को हाईकोर्ट में बहस के तौर पर देख रहे इन विधि अधिकारियों की सेवाएं समाप्त की गई है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें