उत्तराखण्डः चुनाव ड्यूटी के दौरान लापरवाही करना पड़ा भारी! चंपावत में शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो शिक्षक निलंबित

Spread the love

चंपावत। लोकसभा निर्वाचन ड्यूटी में लापरवाही करना दो शिक्षकों को भारी पड़ गई। जिला शिक्षा अधिकारी ने दोनों शिक्षकों के निलंबन के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जिले के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुडमांगल में कार्यरत शिक्षक शैलेंद्र वर्मा और राजकीय प्राथमिक विद्यालय नई बलाई में कार्यरत लक्ष्मण सिंह बिष्ट को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबित शिक्षकों की ओर से निर्वाचन कार्य में लापरवाही की गई है। इसको लेकर शिक्षा विभाग की ओर से दोनों शिक्षकों के निलंबन की संस्तुति की गई। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) पीएस जंगपांगी ने कहा है कि जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी पत्र के आधार पर जिले के दो शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इन दोनों शिक्षकों की ओर से लोकसभा निर्वाचन में घोर लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है।


Spread the love