Friday, May 17, 2024
No menu items!
Homeउत्तराखंडउत्तराखण्डः चारधाम यात्रा की तैयारियां! इस बार टूटेगा रिकॉर्ड, पर्यटन मंत्री ने...

उत्तराखण्डः चारधाम यात्रा की तैयारियां! इस बार टूटेगा रिकॉर्ड, पर्यटन मंत्री ने दी बड़ी जानकारी

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने में अब चंद दिन बचे हुए हैं। यात्रा शुरू होने से पहले पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा शुरू होने से पूर्व यात्रा मार्गों पर स्थित जीएमवीएन के गेस्ट हाउस की बुकिंग में लगातार इजाफा हो रहा है। पर्यटन मंत्री ने उम्मीद जताई है कि पिछले वर्ष के 56 लाख 31 हजार श्रद्धालुओं के रिकॉर्ड को इस बार की यात्रा तोड़ेगी। अभी तक यात्रा मार्गों पर स्थित 94 जीएमवीएन के गेस्ट हाउस के लिए श्रद्धालुओं ने 22 फरवरी 2024 से अभी तक 8 करोड़ 58 लाख 39 हजार 892 की ऑनलाइन बुकिंग और 3 करोड़ 70 लाख 22 हजार 819 की ऑफलाइन बुकिंग हो चुकी है और यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। इधर चारधाम यात्रा को लेकर जहां श्रद्धालुओं में उत्साह बना हुआ है वहीं शासन-प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। यात्रियों की हर सुविधा को ध्यान में रखते हुए फैसले लिए जा रहे हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें