आरएफसी कुमाँऊ हरबीर सिंह को बनाया ऑक्सीजन नोडल अधिकारी, ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर की गई समीक्षा बैठक

Spread the love

कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर समीक्षा बैठक की गई। कुमाऊं के नोडल अधिकारी हरबीर सिंह ने नगर निगम में स्वास्थ्य अधिकारियों और निजी अस्पतालों के संचालकों के साथ बैठक की। कोविड की तीसरी लहर को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट पर है।

हल्द्वानी में कोविड 19 की तीसरी लहर में मरीजों को ऑक्सीजन की किसी तरीके से कोई दिक्कत न हो इसको लेकर आरएफसी कुमाऊं हरबीर सिंह को ऑक्सीजन का नोडल अधिकारी बनाया गया है। नोडल अधिकारी हरबीर सिंह ने नगर निगम के सभागार में बैठक ली, जिसमें एसीएमओ रश्मि पंत, एसडीएम मनीष कुमार सिंह, मौजूद रहे।

बैठक में ऑक्सीजन सप्लाई की देखरेख करने वाले स्टाफ को बुलाया गया था। इस दौरान नोडल अधिकारी हरबीर सिंह ने कहा की हल्द्वानी शहर में सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। राजकीय मेडिकल कॉलेज में डीआरडीओ की ओर से बनाए गए कोविड अस्पताल सुशीला तिवारी हॉस्पिटल के साथ सभी निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है।

कई हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन प्लांट भी स्थापित कर दिए गए हैं। साथ ही वेंटिलेटर बेड और आईसीयू को भी चुस्त-दुरुस्त किया गया है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत ने बताया कि कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग पहले से ही तैयार था। इस समय कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। कहा कि ऑक्सीजन की कमी नहीं आए इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।


Spread the love