उत्तराखण्डः लगातार बदल रहा मौसम का मिजाज! केदारनाथ धाम में शुरू हुई बर्फबारी, ठण्ड बढ़ी

Spread the love

देहरादून। उत्तराखण्ड में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। केदारनाथ केदारनाथ धाम समेत ऊंची चोटियों में पिछले 24 घंटे से लगातार बर्फबारी जारी है। बर्फबारी के कारण केदारनाथ धाम में चल रहा द्वितीय चरण का पुनर्निर्माण कार्य प्रभावित हो गया है। भारी बर्फबारी के कारण काम रोकना पड़ा है। केदारनाथ धाम में करीब 1 फीट की बर्फ जम चुकी है और लगातार बर्फबारी जारी है। बाबा केदार के कपाट बंद होने के बाद ये पहली बर्फबारी है। कपाट बंद होने से कुछ दिन पहले ही बर्फ गिरी थी। धाम में द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य भी चल रहे थे, जो कि बर्फबारी के कारण बंद हो गए हैं। फिलहाल धाम में लगातार बर्फ गिरने का सिलसिला जारी है। धाम में कुछ मजदूर और साधू-संत ही मौजूद हैं। बर्फबारी के कारण केदारघाटी में ठंड भी बढ़ गई है। बता दें कि इस साल बाबा केदार के कपाट 15 नवंबर को बंद हुए।


Spread the love