नैनीताल पुलिस का जुवारियो, सट्टेबाजों पर निशाना, हजारों की नकदी की जब्त

Spread the love

नैनीताल ::- पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल समस्त थाना प्रभारी,चौकी प्रभारियों को सट्टे के विरुद्ध के विरूद्व अपने-अपने थाना,चौकी क्षेत्रान्तर्गत प्रभावी चैकिंग अभियान चलाये जाने के लिए निर्देशित किया गया है।

इस दौरान नन्दन सिह रावत थानाध्यक्ष कालाढूंगी के नेतृत्व में अवैध सट्टा कारोबारी के विरुद्ध अभियान चलाकर पुलिस टीम का गठन किया गया अलग-अलग पुलिस टीम द्वारा मेहरा के होटल के सामने कालाढूंगी के पास व रामलीला ग्राउण्ड कालाढूंगी के पास चेकिंग अभियान के दौरान निम्न कार्यवाही की गई।

अभियुक्त राजीव वालिया पुत्र सुभाष चन्द्र वालिया निवासी उम्र-49 वर्ष के पास से 34040/- रुपये मय सट्टा पर्ची व अभियुक्त मोइद्दीन पुत्र इरशाद उम्र- 40 वर्ष के पास से 2190 /- रुपये मय सट्टा पर्ची के गिरफ्तार किया गया ।


इस दौरान अभियुक्तगणो के विरुद्ध थाना कालाढूंगी में धारा-13 सार्वजनिक जुआ अधि. के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

अभियुक्त सुमित कुमार उर्फ नानू पुत्र गणेश कुमार उम्र-25 वर्ष के पास से 2100 /- रुपये मय सट्टा पर्ची के गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगणो के विरुद्ध थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल में धारा-13 सार्वजनिक जुआ अधि. के तहत अभियोग पंजीकृत



1-हे.कानि.चम्पा मेहरा
2.कानि. मौ. अकरम
3-कानि.लखविन्दर सिंह
4-कानि. चन्द्रशेखर मल्होत्रा
5-कानि. किशन नाथ


Spread the love