Thursday, December 7, 2023
No menu items!
Homeउत्तराखंडहल्द्वानी : चिकित्सा स्वास्थ्य एवं उच्च शिक्षा, शिक्षा, सहकारिता मंत्री डॉ.धन सिंह...

हल्द्वानी : चिकित्सा स्वास्थ्य एवं उच्च शिक्षा, शिक्षा, सहकारिता मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय में कुलपति आवास ,कैम्प कार्यालय एवं सम्बन्धित स्थलीय विकास कार्य परियोजना का किया लोकापर्ण

हल्द्वानी ::- चिकित्सा स्वास्थ्य एवं उच्च शिक्षा, शिक्षा, सहकारिता मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने शुक्रवार की सांय उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय में 127.03 लाख की लागत से कुलपति आवास ,कैम्प कार्यालय एवं सम्बन्धित स्थलीय विकास कार्य परियोजना का लोकापर्ण किया।

अपने सम्बोधन में डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार जनहित के कार्यो के लिए तत्पर है। उन्होंने का सरकार द्वारा उच्चशिक्षा के क्षेत्र में काफी कार्य किये जा रहे है। धन सिंह ने कहा मुक्त विश्वविद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चे आज देश व विदेश मे अपनी ख्याति छोड रहे है। उन्होंने कहा उच्चशिक्षा के क्षेत्र में सरकार द्वारा छात्रों को मूलभूत सुविधाओं के साथ ही व्यवसायिक पाठ्यक्रम की शिक्षा दी जा रही है इससे छात्र-छात्रायें अपना स्वरोजगार कर और लोगों को रोजगार में शामिल कर सकते है। उन्होंने कहा मुक्त विश्वविद्यालय में जो छात्र-छात्रायें व्यवसायिक पाठ्यक्रम का शिक्षण प्राप्त कर चुके है वे आज स्वरोजगार के साथ ही रोजगार के अवसर पैदा कर रहे है। यही हमारे आने वाली पीढी की सोच होनी चाहिए। हमें स्वरोगार के साथ ही रोजगार के अवसर पैदा करने होंगे, तभी हम अपनी आर्थिकी को मजबूत कर सकते है।

उन्होंने कहा वर्तमान में उत्तराखण्ड के विश्वविद्यलायों से अन्य प्रदेशों के छात्र-छात्रायें शिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। यह उत्तराखण्ड के लिए एक उपलब्धि है। उन्होंने कहा सरकार द्वारा विश्वविद्यालयों के रिक्त पद भर दिये हैं जहां विश्वविद्यालयोें मे अभी भी रिक्त पद चल रहे है जल्द ही उन्हें भर दिया जायेगा।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें