कांग्रेस और करप्शन एक दूसरे के पर्यायवाची हैं :- सीएम धामी

Spread the love

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को चमोली जिले के दौरे पर पहुँचे। चमोली पहुँचने पर टास्क फोर्स ने सीएम को मां नंदा की प्रतिमा भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने 350.98 लाख की योजनाओं का शिलान्यास किया।

वहीं मुख्यमंत्री ने चर्चित नंदप्रयाग-घाट डेढ़ लेन सड़क का 220.06 लाख की योजना का भी शिलान्यास किया। वहीं सीएम धामी ने घाट में जोशीमठ का नाम ज्योतिर्मठ करने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने शनिवार को घाट में लोक निर्माण विभाग, सिंचाई और पर्यटन से जुड़ी 56 करोड़ 93 लाख की 16 योजनाओं का शिलान्यास किया।

इस दौरान सीएम ने कहा की डबल इंजन की सरकार हर दिन 50 से अधिक फैसले ले रही है। वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम धामी ने कहा कि कांग्रेस और करप्शन एक दूसरे के पर्यायवाची हैं। कहा कि कांग्रेस का देहरादून कार्यालय कुरुक्षेत्र बना हुआ है। वही सीएम ने कहा की भारत माला प्रोजेक्ट के तहत सभी सीमावर्ती इलाकों की सड़कों को आपस मे जोड़ा जाएगा। सभी विभागों को 10 साल का रोडमैप तैयार करने को कहा गया है। कहा कि ऋषिकेश एम्स को सेटेलाइट सेंटर बनाया जाएगा। जिसका शिलान्यास जल्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।


Spread the love