राज्य के खुशहाली के लिए सीएम धामी ने की अरदास

Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दो दिवसीय दौरे पर खटीमा पहुंचे। सबसे पहले सीएम धामी नानकमत्ता गुरुद्वारा पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री ने माथा टेक कर राज्य की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने मुख्यमंत्री को सरोपा भेंट किया। नानकमत्ता गुरुद्वारे में मुख्यमंत्री के पहुंचने पर नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। नानकमत्ता गुरुद्वारे पहुंचकर मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारे में गुरु ग्रंथ साहिब के आगे शीश नवाया। मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारे में माथा टेकते हुए राज्य की खुशहाली और उन्नति के लिए अरदास की। नानकमत्ता गुरुद्वारे में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह के रूप में नानकमत्ता गुरुद्वारे की फोटो और सरोपा भी भेंट किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ गुरुद्वारा परिसर के हॉल में मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को भी सुना। जिसके बाद सीएम धामी के अधिकारियों को तत्काल लोगों की समस्याओं के निस्तारण के आदेश दिए। इसके बाद मुख्यमंत्री अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत कार से खटीमा के लिए रवाना हुए। खटीमा में सीएम धामी वैशाखी मेले में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।


Spread the love