नेपाल का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा उत्तराखंड! सीएम धामी से की मुलाकात

Spread the love

उत्तराखंड प्रदेश मुख्यालय देहरादून में नेपाल के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम पुष्कर धामी से मुलाकात की। इस दौरान तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई। सीएम धामी का कहना है कि कृषि, इनक्यूबेटर, आजीविका, स्वयं सहायता समूह मानसखंड मंदिर माला मिशन आदि की जानकारी उन्हें दी है।

नेपाल का प्रतिनिधिमंडल भारत दौरे पर है। आज प्रतिनिधिमंडल देहरादून पहुंचा और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान नेपाल के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने सीएम धामी के साथ विभिन्न समसामयिक विषयों पर विचार-विमर्श किया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बताया कि नेपाल और भारत मित्र राष्ट्र हैं. दोनों देशों के बीच पीढ़ियों से संबंध रहे हैं। नेपाल और भारत में काफी समानताएं हैं।क्योंकि हमारा रहन सहन, धार्मिक परंपरा समेत अन्य पद्धतियां एक समान है। दोनों देशों की पूजा पद्धतियां भी मिलती जुलती है। भारत और नेपाल के बीच रोटी बेटी का संबंध है। सीएम धामी ने कहा कि नेपाल के साथ उत्तराखंड का एक लंबा सीमा क्षेत्र साझा होता है। भविष्य की चुनौतियां भी एक समान है। उन्होंने हमें नेपाल में भी आमंत्रित किया है इसलिए हम निकट भविष्य में वहां जाएंगे। कृषि, इनक्यूबेटर, आजीविका, स्वयं सहायता समूह,मानसखंड मंदिर माला मिशन नेपाल के समानांतर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि नेपाल को आगे बढ़ने के लिए जो भी सहयोग हो सकता है वो सहयोग सरकार करेगी। साथ ही सीएम ने कहा कि राज्य की तमाम योजनाओं जैसे घसियारी योजना मानसखंड मंदिर माला मिशन की जानकारी दी गई है। इसके अलावा नेपाल के प्रतिनिधि मंडल के साथ उत्तराखंड को लेकर विस्तृत चर्चाएं हुई। भारत के विकास के साथ नेपाल कैसे सहभागी हो सकता है, इससे संबंधित कई योजनाओं पर भी चर्चाएं हुई। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बताया कि नेपाली प्रतिनिधिमंडल दल ने उन्हें नेपाल के लिए भी आमंत्रित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से आगे बढ़ा है। लिहाजा प्रतिनिधिमंडल का मानना है कि नेपाल को भी आगे बढ़ना चाहिए।


Spread the love