Saturday, September 23, 2023
No menu items!
Homeउत्तराखंडजनसंवाद दिवस पर जन समस्याओं प्राथमिकता

जनसंवाद दिवस पर जन समस्याओं प्राथमिकता

नैनीताल। जनसंवाद दिवस के दौरान ब्लॉक सभागार भीमताल में ब्लॉक प्रमुख. डॉ हरीश सिंह बिष्ट ने क्षेत्रवासियों की जन समस्याओं को प्राथमिकता से सुना। इस दौरान बोहरागांव की ग्राम प्रधान ने जीर्ण शीर्ण पंचायत भवन के जीर्णोद्धार की मांग की जो की ग्राम पंचायत का पोलिंग बूथ भी है। इस पर ब्लाक प्रमुख डॉ. बिष्ट ने अधिकारियों को जीर्णोद्धार करने को कहा।इस दौरान ब्लाक प्रमुख डा.बिष्ट ने जल जीवन मिशन की पाइप लाइन बिछी है उनमें पानी की कमी ना हो इसकी पूर्ति के भी निर्दश दिए। बताया कि विद्युत विभाग ने लो वोल्टेज होने की समस्या को देखते हुए स्यूरा व डहरा में ट्रांसफार्मर बदल दिए हैं अन्य स्थानों पर भी बदलने की कार्रवाई गतिमान है। कार्यक्रम में कूड़ा निस्तारण,सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ाए जाने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। इस दौरान बानना व हैड़ाखान रोड में डामरीकरण की मांग स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रमुखता से रखी जिस पर डॉ. बिष्ट ने लोनिवि के अफसरों से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनसंवाद में खण्ड विकास अधिकारी के. एन. शर्मा, जिला पंचायत प्रतिनिधि नंदू भाई ,कैलाश गोस्वामी,हरीश श्रीवास्तव, केदार पलडिया, मनोज भट्ट, चम्पा बिष्ट, कमल गोस्वामी, लक्ष्मण गंगोला, मंदिरा बुधियाल, किरन कोचर, प्रदीप कुमार ,कमलेश,लक्ष्मी दत्त, दिनेश आर्य, विपिन सनवाल, धर्मेंद्र शर्मा ,राजेन्द्र कोटलिया, धीरेंद्र जीना, महेश भंडारी, प्रेम महरा, नवीन क्वीरा व डीडी पलडिया आदि मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें