मसूरी में हाईकोर्ट के निर्देश के बाद चलाया गया महा स्वच्छता अभियान! सिविल जज जुडिशल मजिस्ट्रेट शमशाद अली ने किया शुभारम्भ

Spread the love

मसूरी। पहाड़ों की रानी मसूरी में श्रमदान कार्यक्रम के तहत महा स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। मसूरी कचहरी परिसर में सिविल जज जुडिशल मैजिस्ट्रेट शमशाद अली द्वारा सभी मौजूद लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और स्वच्छता अभियान का विधिवत शुभारंभ किया गया। मसूरी नगर पालिका क्षेत्र में मसूरी को 9 जून में बांटा गया जहां पर अलग-अलग टीमों द्वारा श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया गया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। मसूरी के सिविल जज जुडिशल मैजिस्ट्रेट शमशाद अली द्वारा मसूरी कचहरी परिसर से गन हिल की पहाड़ी क्षेत्रों में अधिवक्ता संघ स्कूली बच्चों और स्थानीय लोगों के साथ स्वच्छता अभियान चलाकर जंगलों में पड़े कूड़े कचरे को एकत्रित किया गया वह सभी लोगों को कूड़े को जंगलों में ना फेंकने के निर्देश दिए गए। उन्होंने गनहिल में सभी दुकानदारों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने दुकानों के बाहर सूचना पट्ट लगाएं कि कोई भी कूड़ा जंगल या इधर-उधर ना फेंके और कूड़ा कूड़ेदान के अंदर ही डालें वह सभी दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर कूडादान रखे। पत्रकारों से वार्ता करते हुए सिविल जज जुडिशल मैजिस्ट्रेट शमशाद अली ने कहा कि उत्तराखंड हाई कोर्ट के निर्देष पर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें मसूरी के सभी जनप्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता स्कूली बच्चे स्थानीय लोग प्रतिभाग कर रहे हैं। अपने क्षेत्र में कूड़े कचरे को एकत्रित कर लोगों को कूड़े प्रबधंन और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अगर पर्यावरण स्वच्छ रहेगा तो ही जीवन रहेगा ऐसे में सभी लोगों को स्वच्छता और पर्यावरण को लेकर जागरूक रहना चाहिए। सिविल जज शमशाद अली द्वारा उच्च न्यायालय का इस महा अभियान की शुरुआत किए जाने को लेकर आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि स्वच्छता के दौरान देखा गया कि जगह-जगह भारी मात्रा में कूड़ा कचरा जिसमें चिप्स के पैकेट पानी की बोतलें आदि फैली हुई ।उन्होंने कहा कि मसूरी एक पर्यटन स्थल है जहां पर हजारों की संख्या में रोज पर्यटक आते हैं वह धूमते समय र्प्यटक कूडे को पहाड़ी की तरफ या सडक किनारे फैक देते है जिससे गंदगी फैलती है । वह नगर पालिका परिशद द्वारा साफ सफाई को लेकर कार्य किया जा रहा है परन्तु पहाडी से कूडे को रोज हटाना संभव नहीं है ऐसे में नगरपालिका प्रषासन समय-समय पर स्वच्छता अभियान चलाकर ट्रेन स्टाफ से पहाड़ी क्षेत्रों में पसरे कूडे को उठाया जाए।

उन्होंने मसूरी के स्थानीय लोगों को संदेश देते हुए कहा कि सभी लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक रहे वह अपने आसपास क ेलोगो को जागरूक करे वह नगरपालिका के साथ समय-समय पर स्वच्छात अभियान चलाये। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक बैग पर्यावरण के लिए सबसे ज्यादा नुकसान पहुचाता है और इसका सबसे ज्यादा नुकसान जानवरों पर को होता है क्योकि वह लोग खाना प्लास्टिक में डाल कर फेंक देते है और जानवर खाने के साथ प्लास्टिक को खा लेता है जिससे कई बार उसकी जान चली जाती है । उन्होंने कहा कि पर्यावरण , पशुओं और लोगो के हित में कोई भी प्लास्टिक का उपयोग ना करे।

मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि आज हाईकोर्ट के निर्देश के बाद सभी सामाजिक और राजनीतिक संगठन अपने अपने स्तर से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहे हैं मसूरी को 9 जून में बांटा गया है जहां पर सभी लोग कूड़े को एकत्रित कर पर्यावरण को संरक्षित और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं और यह अभियान लगातार चलता रहना चाहिए जिसके लिए समय-समय पर मसूरी होटल एसोसिएशन भी सहयोग करता रहेगा। उन्होने कहा कि मसूरी पहाड़ों की रानी है और मसूरी को रानी की तरह सुंदर बनाया जाना सभी की जिम्मेदारी है।


Spread the love