Saturday, September 23, 2023
No menu items!
Homeअपराधअंकिता हत्याकांड: सरकारी वकील ने दिया इस्तीफा!अब 27 जुलाई को होगी गवाही

अंकिता हत्याकांड: सरकारी वकील ने दिया इस्तीफा!अब 27 जुलाई को होगी गवाही

बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड में एक नया मोड़ आ गया है। सोमवार को हुई केस की सुनवाई टाल दी गई है अब अगली सुनवाई 27 जुलाई को होगी। दरअसल केस के पक्ष से सरकारी वकील (विशेष लोक अभियोजक) जितेंद्र रावत ने त्याग पत्र दे दिया है। जिसके चलते अभी तक नए वकील की तैनाती नहीं हो पाई है। इसलिए कोर्ट ने सुनवाई को 27 जुलाई तक के लिए टाला है।

आपको बता दें कि कोर्ट में सुनवाई के लिए आज गवाह के तौर पर अंकिता के दोस्त पुष्पदीप को बुलाया गया था लेकिन वकील के त्यागपत्र की वजह से उसकी गवाही नहीं हो सकी अब अगली गवाही 27 जुलाई को होगी। सरकारी वकील के त्यागपत्र की वजह अंकिता के माता-पिता हैं। अंकिता के माता-पिता ने आरोप लगाया था कि सरकारी वकील केस की सुनवाई ठीक से नहीं कर रहे हैं वो आरोपियों को बचाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं जिसके बाद से ये मुद्दा लगातार चर्चा का विषय बन गया। आगे उन्होंने कहा था कि अगर सरकारी वकील को हटाया नहीं गया तो दोनों आत्महत्या के विवश होंगे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें