अज्ञात कारणों के चलते एक महिला सहित एक व्यक्ति ने मौत को गले लगा लिया। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर उनका पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया। राजपुरा निवासी 32 वर्षीय पूजा आर्य पत्नी विक्की आर्य ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई उधर सावित्री कॉलोनी हीरा नगर निवासी 48 वर्षीय विवेक वर्मा पुत्र नंदलाल वर्मा ने पंखे के कुंडे मैं रस्सी बांधकर फांसी पर झूल गया परिजनों ने जब उसे लटका हुआ देखा तो उसे आनन-फानन में सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया दोनों मामलों की सूचना अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर उनका पंचनामा भर कर शवों ता पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया है इस घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है।