उत्तराखण्डः भाजपा नेता पर धमकाने का आरोप! पीड़ित ने दर्ज कराई तहरीर, जांच में जुटा पुलिस प्रशासन

Spread the love

रुद्रपुर। रुद्रपुर के ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र में घर में पथराव करने के मामले में पुलिस ने भाजपा नेता सोनू खुराना समेत अन्य लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र की कस्तूरी वाटिका बिगवाड़ा निवासी मुकेश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया था कि उसने भाजपा नेता अरून खुराना  उर्फ सोनू खुराना पुत्र वेदप्रकाश खुराना, निवासी श्यामा श्याम गार्डन, भूरारानी रोड़, ररुद्रपुर के साथ साझेदारी में व्यवसाय किया था। व्यवसाय के हिसाब को लेकर सोनू खुराना के साथ उसका विवाद चल रहा है। इसी के चलते सोनू खुराना उसके साथ रंजिश रखता था। इसी रंजिश के चलते 1 जून को देर रात सोनू खुराना, नीरज बाजपाई, अभिनव बाजपाई सहित परिवार के अन्य लोगों के साथ दो कारों में सवार होकर उसके घर के बाहर आ धमके। आरोप लगाया कि घर में पथराव करते हुए गन्दी गन्दी गालियां देने लगा। जब पत्नी बाहर आई तो सोनू खुराना ने पत्नी को ईट फैंककर मारी जो उनकी पत्नी के पेट में लगी। इसके बाद आरोपी जबरदस्ती घर के अंदर घुस आये और मारपीट करने लगे। शोर सुनकर आस-पड़ोस के लोग एकत्र हुए तो सोनू खुराना और उसके साथ आये लोग जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। पीड़ित का कहना है कि उसके साथियों से उसे और उसके परिवार को जान माल का खतरा बना हुआ है। रुद्रपुर के एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वायरल सीसीटीवी की वीडियो को भी जांच में शामिल किया जायेगा।


Spread the love