पिथौरागढ़ : पर्वतीय क्षेत्रों में उद्यमिता के अवसर एवं चुनौतियां विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ शुभारंभ

Spread the love

पिथौरागढ़ ::- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेरीनाग में ” पर्वतीय क्षेत्रों में उद्यमिता के अवसर एवं चुनौतियां” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ किया गया।

संगोष्ठी का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संगोष्ठी के अध्यक्ष प्रोफेसर सीडी सूँठा ने किया। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय गणाई गंगोली के प्राचार्य प्रोफेसर सिद्धेश्वर कुमार थे। संगोष्ठी के प्रथम दिवस पर मुख्य वक्ता के रूप में निधि संस्था के अध्यक्ष डॉ.सुनील कुमार पांडे ने पर्वतीय क्षेत्रों में उद्यमिता से जुड़े हुए विभिन्न चुनौतियों एवं संभावनाओं पर व्यापक व्याख्यान से विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन किया।

हिमालयन ग्राम विकास समिति के मुख्य कार्यकारी राजेन्द्र बिष्ट ने ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े हुए रोजगार जैसे डेयरी उद्योग, सब्जी उत्पादन व फल संरक्षण, बकरी पालन आदि बिन्दुओं पर चर्चा कर विद्यार्थियों को उद्यमिता पर आत्म मंथन करने की सलाह दी। उन्होंने उद्यमिता में समूहों की बचत एवं ऋण लेन-देन के बारे में भी जानकारी दी।


Spread the love