अल्मोड़ा : थाना द्वाराहाट पुलिस ने 5000/- के ईनामी वाण्टेड को किया गिरफ्तार

Spread the love

अल्मोड़ा ::- प्रदीप कुमार राय एससएपी अल्मोडा के कुशल नेतृत्व में जनपद पुलिस द्वारा वांछितईनामी व मफरूर अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

30 नवंबर को वादी कल्लू नाथ गोस्वामी निवासी बरेली उत्तर प्रदेश की तहरीर पर राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र सैली सुनौली तहसील द्वाराहाट में अभियुक्त धनपाल के विरुद्ध धारा-304/323/506 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था।

विवेचना हस्तांतरण

अपराध गंभीर श्रेणी का होने पर जिला मजिस्ट्रेट जनपद अल्मोड़ा के आदेशानुसार अभियोग की विवेचना राजस्व पुलिस से अल्मोड़ा पुलिस को हस्तांतरित हुई।

अल्मोड़ा पुलिस की कार्यवाही

प्रदीप कुमार राय एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अभियोग की विवेचना थाना द्वाराहाट के उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार के सुपुर्द कर सीओ रानीखेत व थानाध्यक्ष द्वाराहाट को शीघ्र टीम गठित कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।

सीओ रानीखेत टीआर वर्मा के पर्यवेक्षण मे थाना द्वाराहाट पुलिस की गठित टीम द्वारा वांछित अभियुक्त धनपाल की गिरफ्तारी हेतु उसके मिलने के सभी संभावित स्थानों पर दबिश दी गयी परन्तु अभियुक्त पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा था।

फरार अभियुक्त धनपाल की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा 5000/- रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।

थानाध्यक्ष द्वाराहाट निरीक्षक अजय लाल साह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर ठोस सुरागरसी-पतारसी,सूचना संकलन कर 3 फरवरी को अभियुक्त धनपाल पुत्र रामस्वरुप निवासी ग्राम सरदार नगर थाना भमौरा, जिला बरेली उत्तर प्रदेश को द्वाराहाट क्षेत्र से गिरफ्तार कर पंजीकृत अभियोग में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।


पुलिस टीम

1-थानाध्यक्ष द्वाराहाट निरीक्षक अजय लाल साह
2- विवेचक,उ.नि राजेन्द्र कुमार, थाना द्वाराहाट
3- हेड कानि. नारायण सिह, थाना द्वाराहाट


Spread the love