नैनीताल ::- जिमखाना और डिस्टिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वधान में आयोजित 118वीं ऑल इंडिया रामपुर फुटबॉल चैलेंज कप वर्ष 2022 उद्घाटन मुकाबला नैनीताल सिटी फुटबॉल क्लब और उत्तराखंड पुलिस के मध्य खेला गया। जिसमें एक के मुकाबले तीन गोल से विजय दर्ज की उत्तराखंड पुलिस ने मध्यांतर तक उत्तराखंड पुलिस की टीम 21 से आगे की उत्तराखंड पुलिस की ओर से 25 और 50 मिनट में अशोक ने और 28 मिनट में शेर सिंह ने एक गोल किया जबकि नैनीताल सिटी फुटबॉल क्लब की ओर से एकमात्र गोल 10 मिनट में बॉबी ने किया आज के मैच के निर्णय पुष्कर जोशी कमलेश जोशी कुंदन कंडवाल राकेश रावत और दीपक हटाया थे।
जबकि मैच कमिश्नर तनवीर अहमद शुक्रवार को प्रतियोगिता के अंतर्गत दो मैच खेले जाएंगे पहला मैच 2:00 बजे गोपेश्वर फुटबॉल क्लब गोपेश्वर और बीएसए मुरादाबाद के मध्य दूसरा मैच 4:00 बजे एमबीएफसी मुंसियारी और हर ताला वॉइस मुरादाबाद।
आज उद्घाटन मुकाबले में मुख्य अतिथि आरिफ अली सचिव उत्तराखंड स्टेट फुटबॉल संघ और विशिष्ट अतिथि पूर्व ओलंपियन आर एस रावत ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर महासचिव अनिल गढ़िया मनोज कुमार सौरव पटवाल गोपाल खेड़ा गोविंद बोरा बृजेश शामिल थे