नैनीताल : शिक्षक संघ कूटा ने विभिन्न मांगो को लेकर सीएम धामी को भेजा ज्ञापन

Spread the love

नैनीताल ::- कुमाऊँ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ नैनीताल (कूटा) ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर धामी तथा शिक्षामंत्री उत्तराखंड को विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन भेजा है । कूटा ने स्पष्ट किया है की दिल्ली विश्वविद्यालय तथा कॉलेज में तदार्थ नियुक्ति दी जा रही है जबकि उत्तराखंड में तदर्थ नियुक्ति का नियम समाप्त किया जा चुका है तथा उत्तराखंड में सभी विभागों में संविदा कर्मी तथा प्रधायपक 15से 20 वर्षो से कार्य कर रहे है अतः उत्तराखंड में सभी विभागों के लिए तदार्थ नियुति का नीति गत नियम कैबिनेट तथा विधान सभा से पास किया जाए।

कूटा ने ये भी कहा कि कुमाऊं विश्वविद्यालय से प्रथक कर बनाए गए एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के चार परिसर बनाए गए परंतु कुमाऊं विश्वविद्यालय के पास मात्र एक परिसर में ही है , अतः इसका अन्य परिसर रुद्रपुर या हल्द्वानी बनाया जाय। कूटा ने ये भी कहा कि देश के कई राज्यों में पुरानी पेंशन योजना लागू की गई है इसके तर्ज पर उत्तराखंड राज्य के शिक्षकों , अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए भी पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करनी चाहिये। कूटा ने रानीबाग के पूर्व एचएमटी के स्थान पर विश्वविधालय का परिसर बनाने की मांग भी की है।

इस दौरान प्रो.ललित तिवारी अध्यक्ष , डॉ.नीलू लोधियाल उपाध्यक्ष, डॉ.विजय कुमार महासचिव , डॉ.संतोष कुमार उपसचिव , डॉ.दीपिका गोस्वामी , डॉ.सीमा चौहान, डॉ.दीपक कुमार, डॉ.दीपाक्षी जोशी, डॉ.उमंग सैनी, डॉ.अनिल बिष्ट डॉक्टर पैनी जोशी ,डॉक्टर दीपिका पंत डॉक्टर डॉक्टर सीमा चौहान शामिल रहे।


Spread the love