पिथौरागढ़ ::- जनपद के 03 खिलाड़ियों एवं 02 प्रशिक्षकों को मुख्यमंत्री व खेल मंत्री द्वारा देहरादून में किया गया सम्मानित।
खेल विभाग उत्तराखण्ड द्वारा 01 जनवरी से 30 जून, 2022 तक उत्तराखण्ड प्रदेश के अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय सफलता अर्जित करने खिलाड़ियों एवं उन्हें खेल प्रशिक्षण देकर उच्च स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने वाले प्रशिक्षकों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था।
इसी क्रम में जनपद पिथौरागढ़ के अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता 03 खिलाड़ियों एवं उन्हें खेल प्रशिक्षण देकर उच्च स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने वाले 02 प्रशिक्षकों को देहरादून में आयोजित हुए सम्मान समारोह में पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री उत्तराखंड व रेखा आर्या खेल मंत्री के द्वारा नकद पुरस्कार की धनराशि का चैक प्रदान कर सम्मानित किया गया।