हल्द्वानी :: एसएसपी ने हल्द्वानी शहर के सीएलजी कमेटी के प्रतिनिधि व सदस्यों के साथ की बैठक

Spread the love

हल्द्वानी ::- पंकज भट्ट एसएसपी नैनीताल द्वारा हल्द्वानी मीटिंग हाल में हल्द्वानी शहर के सीएलजी समूहों के प्रतिनिधि तथा सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई। सभी लोगों से समस्या व सुझाव जानकर संबंधित थाना प्रभारियों को दिए महत्वपूर्ण निर्देश।

1- हल्द्वानी बस स्टैंड की तरफ स्मैक पीकर उपद्रव काटने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

2- हल्द्वानी सर्किल के थाना प्रभारी हल्द्वानी, मुखानी, बनभूलपुरा तथा काठगोदाम क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाएंगे। किराएदार सत्यापन की जिम्मेदारी मकान मालिक की निधारित की गई है। सत्यापन न करने की दशा में मकान मालिकों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही की जाएगी।

3-सत्यापन कराने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस ऐप के माध्यम से घर बैठे भी सत्यापन की सुविधा उपलब्ध है।

4- मण्डी क्षेत्र में नाबालिग बच्चों के द्वारा मोटरसाइकिल में 3-4 लोगों को बैठेकर बिना हेलमेट के तीव्र गति से चलाया जाता है। मंडी क्षेत्र में पुलिस की मोबाइल टीमें लगातार चेकिंग कर चलानी कार्यवाही करें।


5-ओके होटल के पास अनावश्यक पार्किंग करने वाले लोगों के विरुद्ध भी चलानी कार्यवाही की जाएगी।

6-गोलापार क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों के द्वारा अवैध जमीन पर कब्जा करने की शिकायत प्राप्त हो रही है। थानाध्यक्ष काठगोदाम तथा बनभूलपुरा को सत्यापन करने तथा ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

7- वर्तमान समय में नशा बढता जा रहा है। सभी से अपील की गई कि अपनी कॉलोनी व सोसाइटी में स्वच्छ और सकारात्मक वातावरण रखें। नशे के दुष्परिणामों के बारे में अपने मित्रों तथा आसपास के युवाओं व सभी स्तर के व्यक्तियों को जागरूक करने का प्रयास करें। अवैध नशे की बिक्री तथा इस संबंध में किसी भी जानकारी को तत्काल ANTF तथा स्थानीय पुलिस को सूचित करें।

8-सभी परिजन अपने नाबालिक बच्चों को दुपहिया व चारपहिया वाहन किसी भी दशा में न दें। अपने बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में अच्छे से समझाएं। जागरूकता के लिए यातायात पुलिस की सहायता भी ले सकते है।

9-यातायात सुरक्षा टीमों जैसे यातायात पुलिस, सीपीयू की तर्ज पर नशे की रोकथाम हेतु भी अलग अलग टीमें बनाई जायेगी।

10- नशे पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिए अधिक से अधिक गस्त व चेकिंग की जाएगी। नशा करने वालों की धड़पकड़ करते हुए उनके परिजनों के समक्ष काउंसलिंग कराई जाएगी।

11-सुरक्षा के दृष्टिगत सभी से अनुरोध किया गया कि अपने घरों/दुकानों में सीसीटीवी कैमरे आवश्य लगाएं। रात्रि के दौरान सभी अपने घरों के बाहर लाइट ऑन रखें।

बैठक के दौरान दान सिंह मेहता, वाचक एसएसपी नैनीताल, अनिल आर्य एसएसआई हल्द्वानी तथा सीएलजी समूहों के प्रतिनिधि व सदस्य मौजूद रहे।


Spread the love