Friday, March 29, 2024
No menu items!
HomeUncategorizedनवजात को सड़क किनारे फेक फरार हुई मां, कुत्तों ने नोच डाला

नवजात को सड़क किनारे फेक फरार हुई मां, कुत्तों ने नोच डाला

बेटी के जन्म पर घर वालों ने नवजात को सड़क के किनारे फेंक दिया। नवजात को एक कुत्ते ने नोंच डाला। जब कुछ राहगीरों की निगाह कुत्ते के जबड़े में फंसी बच्ची पर पड़ी तो लोग आशर्चयचकित हो गए। लोगों ने बच्ची को मुक्त कराया और पुलिस को खबर दी। मेडिकल चौकी पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

पुरानी आईटीआई बरेली रोड निवासी प्रतिभा पांडे ने मंगलवार को इस घटना को अपनी आंखों से देखा। उन्होंने बताया कि एक कुत्ता बच्ची के शव को अपने जबड़ों में दबा कर बरेली रोड शीशमबाग स्थित कृषि विपणन बोर्ड के दफ्तर पहुंचा। यह देख प्रतिभा के साथ कुछ और लोग कुत्ते की ओर दौड़े। इस पर कुत्ता बच्ची के शव को कृषि विपणन बोर्ड दफ्तर के बरामदे में छोड़ कर भाग गया। आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना मेडिकल चौकी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद उसका पोस्टमार्टम कराया। कृषि विपणन बोर्ड के उप महाप्रबंधक तकनीकि बीपी जोशी ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी। जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

लोगों के अनुसार एक बात तो साफ है कि बच्ची की अस्पताल में पूरे नौ महीने के बाद डिलीवरी हुई है। बच्ची की नाभी में एक क्लिप लगी थी, जो अस्पताल में डिलीवरी के बाद लगाई जाती है। अब पुलिस शहर में मौजूद तमाम अस्पतालों के रजिस्टर खंगाल कर यह पता लगा रही है कि बीते चार से पांच दिनों में किन-किन अस्पतालों में बच्चियां पैदा हुई हैं। जिसके बाद पुलिस हर उस व्यक्ति की पड़ताल करेगी, जिसके घर बच्ची पैदा हुई होगी।

बच्ची एक से दो दिन के बीच बताई जा रही है। इससे ये साफ है कि बच्ची पैदाइश के वक्त जिंदा थी और एक या दो दिन तक वह अपनों के बीच भी रही। यह संभावना जताई जा रही है कि बच्ची को या जिंदा फेंका गया होगा या फिर दम घोंट कर मारने के बाद फेंका गया होगा। यह भी सकता है कि रात भर ठंड में पड़े होने की वजह से उसकी मौत हुई हो या फिर कुत्ते के जबड़े में फंसने से उसका दम घुट गया हो। फिलहाल, अब मौत का रहस्य पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही साफ होगा।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें