पिथौरागढ़::- जिले के देवलथल क्षेत्र में पराक्रम दिवस पर एसबीएम विद्यालय में विधिक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस दौरान जिले के देवलथल विद्यालय में सोमवार को पराक्रम दिवस के अवसर पर पीएलबी सुरेंद्र सिंह बसेडा के द्वारा उपस्थित सभी छात्र,छात्रों के साथ विधिक गोष्टी की गई। इस दौरान उनके द्वारा बताया गया कि पराक्रम दिवस को भारत माता के वीर सपूत सुभाष चंद्र बोस की जयंती के रूप में मनाया जाता है जो हम सबके लिए प्रेरणादाई हैं।
इस अवसर पर पीएलबी सुरेंद्र सिंह ने यातायात के नियमों की भी अहम जानकारी उपस्थित सभी बच्चों को दी, वही स्वच्छता प्रदूषण प्लास्टिक मुक्त अभियान के साथ-साथ बच्चों को अहम जानकारी देते हुए उन बातों पर अमल करने की अपील की गई।
वही आज के कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय परिवार के प्रबंधक नरेंद्र सिंह बिष्ट सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।