हल्द्वानी : एसपी क्राइम,ट्रैफिक नैनीताल ने एनसीसी के छात्र छात्राओं को नशे की रोकथाम तथा यातायात नियमों के संबंध में किया जागरूक

Spread the love

हल्द्वानी ::- डॉ. जगदीश चंद्र एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल द्वारा हल्द्वानी के कुसुमखेड़ा में स्थित यूनिवर्सल कॉन्वेंट स्कूल में 78 UK NCC बटालियन द्वारा आयोजित जागरूकता सेमिनार में जाकर एनसीसी के छात्रों को नशे की रोकथाम तथा यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी गई। सभी छात्रों को यातायात नियमों तथा रोड सेफ्टी रूल्स के संबंध में विस्तारपूर्वक समझाया। वर्तमान में युवाओं में बड़ रहे नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताया गया। नशे की रोकथाम के उपाय सांझा करते हुए नशे से दूर रहने की सलाह भी दी गई। इसके अतिरिक्त उत्तराखंड पुलिस द्वारा जारी किए गए उत्तराखंड पुलिस एप्प में दिये गए विभिन्न सुविधाओं जैसे गौराशक्ति, साइबर क्राइम, ट्रैफिक आई एप्प, 112, सीनियर सिटीजन सेवा आदि सहायक सेवाओं की उपयोगिता के बारे में भी बताया।



सभी छात्रों को जागरूक रहने तथा गलत राह छोड़कर अच्छे मार्ग पर अग्रसर रहने की सलाह दी गई। सभी से उत्तराखंड पुलिस एप्प में उपलब्ध पुलिस सुविधा के बारे में अपने मित्रों एवं परिजनों को अधिक से अधिक जागरूक करने को कहा साथ ही वर्तमान समय में घटित हो रहे साइबर अपराधों से सुरक्षा एवं उपायों के बारे में भी जागरूक किया गया। सभी छात्रों को अपने अंदर सकारात्मक विचारधारा विकसित करने तथा कठिन परिश्रम कर भविष्य में श्रेष्ठ स्थानों को प्राप्त करने की शुभकामनाएं भी दी गई।

सेमिनार में राकेश माहरा, निरीक्षक यातायात हल्द्वानी, एनसीसी के प्राधिकारी उप निरिक्षक यातायात मोहन सिंह डोभाल तथा स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन व एनसीसी के छात्र- छात्रा मौजूद रहे।


Spread the love