नैनीताल :कुमाऊं विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र प्रो.अजीत कर्नाटक उदयपुर राजस्थान के कृषि विश्विद्यालय में कुलपति पद पर नियुक्त

Spread the love

नैनीताल ::- कुमाऊँ विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ कूटा ने कुमाऊँ विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर के पूर्व छात्र तथा कुलपति वीर चंद्र सिंह गढ़वाली वानिकी विश्वविद्यालय भरसार के कुलपति प्रो.अजीत कर्नाटक को उदयपुर राजस्थान के कृषि विश्विद्यालय का कुलपति नियुक्त होने पर खुशी व्यक्त की है तथा प्रो कर्नाटक को बधाई दी है।



राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र के अनुमोदन पश्चात प्रमुख सचिव सुबीर सिंह ने आदेश जारी किए। कूटा ने इसे उत्तराखंड का गौरव कहा है । प्रो. कर्नाटक डीएसबी परिसर से जंतु विज्ञान से एमएससी करने के बाद पीएचडी की तथा पंतनगर विश्वविद्यालय में अपना कैरियर शुरू किया व विभिन्न पदों पर प्रशासनिक सेवा कर चुके है। पूर्व में प्रो.कर्नाटक दून विश्वविद्यालय के कुलपति भी रह चुके है। कूटा ने प्रो.कर्नाटक के उज्ज्वल भविष्य कामना के साथ हर्ष व्यक्त किया है।

इस दौरान कूटा की तरफ से प्रो.ललित तिवारी, डॉ.विजय कुमार, डॉ.रीतेश साह, डॉ.सुहैल जावेद, डॉ.दीपिका गोस्वामी, डॉ.पैनी जोशी, डॉ.सीमा चौहान,डॉ.रितेश साह डॉ. नागेंद्र शर्मा सहित अन्य प्राध्यापकों ने खुशी व्यक्त की है। कूटा ने उत्तराखंड के लेफ्टिनेंट जनरल अवकाश प्राप्त अनिल चौहान को देश का नए सीडीएस बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।


Spread the love