बीमार मां से मिलने एम्स पहुंचे योगी आदित्यनाथ, रुद्रप्रयाग हादसे के घायलों का भी जाना हाल

Spread the love

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज एम्स ऋषिकेश पहुंचेंगे। यहां पहुंचकर योगी आदित्यनाथ अपनी मां सावित्री देवी का हालचाल जानेंगे। योगी आदित्यनाथ की माता जी 7 जून से एम्स ऋषिकेश में भर्ती हैं। आंखों में परेशानी होने के कारण उनकी माता जी यहां भर्ती है। जिरियाट्रिक वार्ड में योगी आदित्यनाथ की मां का उपचार चल रहा है। डॉक्टरों ने योगी आदित्यनाथ को उनकी मां की सेहत के बारे में जानकारी दी। साथ ही आंखों को लेकर हो रही परेशानी के बारे में भी बताया।

मां का हालचाल लेने के बाद यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रुद्रप्रयाग सड़क हादसे में घायल लोगों से भी मुलाकात करने पहुंचे। योगी आदित्यनाथ ने सभी से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी। योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया. योगी आदित्यनाथ के साथ हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, यमकेश्वर विधायक रेणू विष्ट, ऋषिकेश नगर की पूर्व मेयर अनिता मंमगाई, एम्स निदेशक मीनू भी मौजूद रही। बता दें रुद्रप्रयाग सड़क हादसे में घायल लोगों को कल एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश में भर्ती करवाया गया है। बता दें रुद्रप्रयाग सड़क हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग में हुई वाहन दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने गंभीर रूप से घायलों को 40-40 हजार और सामान्य घायलों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के भी निर्देश दिए हैं।


Spread the love