उत्तराखण्डः जंगली जानवर के हमले से हुई महिला की मौत! वन विभाग ने लगाया पिंजरा, दहशत में लोग

Spread the love

रुड़की। मंगलौर के कुरड़ी गांव के जंगलों में खेत में काम करने गई महिला पर जंगली जानवर द्वारा किए गए हमले से महिला की मौके पर मौत हो गई थी। जंगली जानवर के हमले की सूचना पाकर वन विभाग की टीम और मंगलौर पुलिस मौके पर पहुंची थी। महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। जंगली जानवर के हमले से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं आज वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची और पिंजरा लगाकर जंगली जानवर को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं आज घटना स्थल का वन क्षेत्राधिकारी विनय राठी ने निरीक्षण किया और वन कर्मियों को हर गतिविधि पर नजर रखने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने बताया कि वन विभाग की जांच के अनुसार प्रथम दृष्टया जंगली जानवर गुलदार हो सकता है। वहीं उसे पकड़ने का हर संभव प्रयास कर रहा है, जल्दी ही गुलदार का रेस्क्यू कर लिया जाएगा। साथ उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि यदि क्षेत्र में कोई भी जंगली जानवर की गतिविधि नजर आती है तो वन विभाग को सूचना दे।


Spread the love