उत्तराखण्डः बाजपुर में बाघ की खाल और हड्डी बरामद! एसटीएफ और वन विभाग ने तीन तस्कर किए गिरफ्तार

Spread the love

हल्द्वानी। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और वन विभाग ने बाजपुर में ट्रक से बाघ की खाल और हड्डी की तस्करी कर रहे वन्यजीव तस्कर अर्जुन उर्फ कौवा गैंग के पिता-पुत्र समेत तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए तस्कर कुलविंदर सिंह उसका पुत्र शमशेर सिंह और तीसरा जोगा सिंह है। इनके पास से दो बाघ की खाल और 35 किलो हड्डी बरामद हुई है। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि तस्कर बाघ की खाल काशीपुर से रुद्रपुर में बेचने के लिए ला रहे थे। वन विभाग ने तीनों पर एफआइआर दर्ज कर जेल भेज दिया। पूछताछ में सामने आए कुछ अन्य तस्करों की तलाश शुरू कर दी है।


Spread the love