उत्तराखण्डः धर्म संसद की आधिकारिक वेबसाइट का उद्घाटन! धर्मगुरु और साधु-संत जुटे

Spread the love

हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद में माया देवी मंदिर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें धर्म संसद के लिए एक आधिकारिक वेबसाइट का उद्घाटन किया गया। माया देवी मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज, श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंत्री श्री महंत हरि गिरी महाराज और अन्य वरिष्ठ संतों ने महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी के साथ विश्व धर्म संसद की आधिकारिक वेबसाइट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्वामी हरि गिरी ने घोषणा की, कि दिसंबर 2024 में शिवशक्ति धाम डासना में आयोजित होने वाली विश्व धर्म संसद श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के संरक्षण में होगी। महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी को आदेश दिया गया है कि वे सनातन के हर साधु से भिक्षा मांगें और धर्म, मानवता के लिए लड़ने वाले संतों को एकजुट करें। इस अवसर पर अन्य प्रमुख संतों और धर्म गुरुओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। यह आयोजन सम्पूर्ण मानवता की रक्षा के उद्देश्य से हो रहा है और इसमें सभी संतों और साधुओं से समर्थन की अपील की गई है।


Spread the love