बागेश्वर :: जिला पत्रकार समिति की त्रैमासिक बैठक का आयोजन, उत्तरायणी मेले में स्मारिका निकालने,कवि गोष्ठी,नशा मुक्ति अभियान चलाने को विमर्श

Spread the love

बागेश्वर ::- तहसील सभागार में जिला पत्रकार समिति (संगठन) की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आय व्यय पर चर्चा की गई। बैठक में सभी सदस्यों एवं पदाधिकारी द्वारा अपने अपने सुझाव रखे गए। जिसमें इस वर्ष उत्तरायणी मेले में स्मारिका निकालने, कवि गोष्ठी आयोजित करने, नशा मुक्ति अभियान चलाने, सहित समाज हित में एकजुट होकर कार्य करने पर विचार विमर्श कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष दीपक पाठक ने समिति के उद्देश्यों एवं कार्यो की जानकारी दी तथा सभी के सुझावों पर ध्यान रखते हुए कार्य करने की बात कही। सभी सदस्यों द्वारा आगामी वर्ष में किए जाने वाले कार्यक्रमों पर विमर्श किया गया। बैठक का संचालन करते हुए। सचिव जुगल कांडपाल ने सभी से एकजुट होकर पत्रकार हित एवं समाज के लिए कार्य करने को कहा। बैठक में सलाहकार रमेश पांडे कृषक, उपाध्यक्ष महीप पांडे, हिमांशु गढ़िया, वरिष्ठ पत्रकार केशव भट्ट, घनश्याम जोशी,भास्कर तिवारी, पूरन तिवारी हिमांशु जोशी, जगदिश उपाध्याय, कोषाध्यक्ष सुंदर सुरकाली, उमेश मेहता, लता प्रसाद, ,नरेंद्र बिष्ट ,योगेश परिहार सहित सभी सदस्य मौजूद थे।


Spread the love