उत्तराखण्डः बरसात के सीजन में अलर्ट रहे पुलिस! एडिशनल एसपी बलूनी ने की बैठक, पीसीएस भर्ती परीक्षा को लेकर कही बड़ी बात

Spread the love

पौड़ी। बरसात के सीजन को देखते हुए एडिशनल एसपी जया बलूनी ने जिले के समस्त सीओ, थाना कोतवाल और पुलिस कर्मियों के साथ बैठक कर उन्हें अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। एडिशनल एसपी ने कहा की मानसून सीजन पर पुलिस अधिक चौकन्नी रहे, ताकि किसी भी वक्त आपदा के घटित होने पर क्विक रिस्पॉन्स के साथ आपदा राहत एवं बचाव कार्य को पूरा किया जाए। वहीं उन्होंने आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर भी ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मियों की जिम्मेदारी तय की और शांति पूर्ण ढंग से कांवड़ यात्रा को संपन्न करवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही एसपी जया बलूनी ने उत्तराखंड में 14 जुलाई को होने वाले पीसीएस भर्ती परीक्षा को भी शांति पूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के निर्देश जिले के समस्त पुलिस उपाधीक्षक, थाना कोतवाल और पुलिस कर्मियों को दिए। कहा कि परीक्षा केंद्र के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा होगा जिससे निकलवीहीन परीक्षा परीक्षा केंद्र में संपन्न करवाई जायेगी।


Spread the love