उत्तराखण्डः बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त! यहां आठ घंटे बाद खुला बदरीनाथ राजमार्ग, जाम में फंसे रहे सैकड़ों वाहन

Spread the love

देहरादून। उत्तराखण्ड में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। कई जगहों पर भूस्खलन होने की खबरें सामने आई हैं। बदरीनाथ राजमार्ग चमोली जनपद की प्रवेश सीमा कमेड़ा-गौचर में रविवार सुबह पांच बजे से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहा, जिससे सैकड़ों वाहन दोनों ओर राजमार्ग पर आठ घंटे तक मार्ग खुलने का इंतजार करते रहे। इस दौरान लगातार हो रही बारिश के बीच एनएच की जेसीबी मशीनों द्वारा मलबा हटाकर आवागमन शुरू करने का प्रयास किया लेकिन लगातार पहाड़ी से आ रहे मलबे के कारण काम बीच में रोकना पड़ा और बारिश कम होने पर फिर से मशीनों ने मलबा हटाकर अपराह्न एक बजे आवाजाही शुरू करायी।


Spread the love