उत्तराखण्डः रानीखेत में किताब कौतिक का भव्य आगाज! रंगारंग कार्यक्रमों ने बांधा समा, लोक गायिका कमला देवी ने दी प्रस्तुती

Spread the love

अल्मोड़ा। रानीखेत में किताब कौतिक का आयोजन किया गया। इस दौरान सेंटर कमांडेंट ब्रिगेडियर एसके यादव और कैंट सीईओ कुनाल रोहिला ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस कौतिक में लगभग 70 हजार किताबों की प्रदर्शनी लगाई जा रही है। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने भी अपनी हस्त शिल्प और स्व निर्मित कलाओं की प्रदर्शनी भी लगाई। समिति के अध्यक्ष विमल सती ने कहा कि छावनी परिषद और सांस्कृतिक समिति के सहयोग से किताब कौतिक का 9वॉ आयोजन रानीखेत में किया जा रहा है। कार्यक्रम में लोक गायक, जागर गायक, कोक स्टूडियो की फेमस जागर गायिका कमला देवी द्वारा विभिन्न कार्यक्रम भी किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि कवि सम्मेलन और साहित्य पर परिचर्चा की जा रही है।


Spread the love