उत्तराखण्डः एम्स ऋषिकेश पहुंचे राज्यपाल! कैंसर विषय पर क्लोज द गैप कार्यक्रम में की शिरकत

Spread the love

ऋषिकेश। एम्स ऋषिकेश में यूरोलॉजीकल कैंसर विषय पर क्लोज द गैप जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) पहुंचे। राज्यपाल ने कहा कि यूरोलॉजिकल कैंसर आधुनिक चिकित्सा पद्धति के लिए एक बड़ी चुनौती पैदा कर रहा है। जनजागरूकता की कमी और समय पर उपचार न कराना इसकी सबसे बड़ी समस्या है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों को चाहिए कि वे इस चुनौती के लिए आम जनमानस को भी शिक्षित करें। राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में उच्च हिमालयी क्षेत्रों का वातावरण और पहाड़ के पानी की वजह से राज्य में मूत्र रोग से संबंधित कैंसर के रोगी ज्यादा हैं। कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने यूरोलॉजी विभाग का हेल्पलाइन नंबर 81265-42780 जारी किया। उक्त नंबर पर कोई भी व्यक्ति मूत्र रोग से जुड़ी बीमारियों के प्रति जानकारियां प्राप्त कर सकता है। राज्यपाल ने विभाग की ओर से यूरोलॉजिकल कैंसर पर लिखी पुस्तक आशा और उपचार का विमोचन भी किया।


Spread the love