उत्तराखण्डः मौसम का बदला मिजाज! लोगों ने ली राहत की सांस, अल्मोड़ा में यातायात सुचारू करने में जुटा प्रशासनिक अमला

Spread the love

अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड में लगातार तीन दिनों तक हुई बारिश के बाद आज मंगलवार को मौसम साफ रहा। बारिश थमने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। अल्मोड़ा में बारिश रूकने के साथ जिला प्रशासन आपदा प्रभावित सड़कों पर यातायात दुरूस्त करने में जुट गया है। डीएम अल्मोड़ा विनीत तोमर ने तेज बारिश से ध्वस्त हुए खैरना-मोहान-चौड़ीघट्टी मोटर मार्ग पर बने ब्रिटिश कालीन पुल का स्थलीय निरीक्षण किया। डीएम ने क्षतिग्रस्त पुल पर पहुंचकर अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी रानीखेत से जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। फिलहाल पुल से रास्ता बनाने में 15 दिन का समय लगेगा। वहीं कुमाऊं को हल्द्वानी से जोड़ने वाला अल्मोड़ा-भवाली हाईवे भारी मलबा गिरने से बंद है। जिससे यातायात हाईवे पर थम गया है। बीते दिनों हुई भारी बारिश से पहाड़ों से गिरे भारी बोल्डर और मलबा एनएच सड़क पर जमा हो गया है। आवाजाही के लिए वैकल्पिक यातायात को बाया रामगढ़ रूट खोला है। इसके अलावा जिले में अभी भी 16 ग्रामीण सड़कें भारी मलबे के कारण बंद पड़े हैं। प्रशासन सभी सड़कों को खोलने में जुटा है।


Spread the love