उत्तराखण्डः हल्द्वानी पहुंची विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी! पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश, उपचुनाव हार पर कही बड़ी बात

Spread the love

हल्द्वानी। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी आज नैनीताल जिले के दौरे पर हैं। इस दौरान वह हल्द्वानी पहुंची, जहां उन्होंने हरेले कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और हरियाली के त्यौहार की सभी लोगों को शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि हरेला पर्व हरियाली का त्यौहार है लिहाजा हम सबका कर्तव्य है कि पेड़ पौधों को बचाया जाए। उन्होंने कहा कि हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि उत्तराखंड के अंदर अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और पर्यावरण को सुरक्षित करने में हम अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करें। बद्रीनाथ और मंगलौर सीट पर हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली हार पर ऋतु खंडूरी ने कहा की इस मामले पर उनका बोलना उचित नहीं है, लेकिन हमें अपने जीवन में जीत और हार से कुछ ना कुछ सीखना चाहिए। इससे पूर्व यहां पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।


Spread the love